यदि हम अपने घर से शुरु करे तो ही जल का बचना सम्भव है ,उसके लिये हमे तरीके सोचने होगे १
१. जब भी हम बाहर से आते है तो चेहरा धोने की आदत होने पर हमे मग मे पानी लेना चाहिये १
२. ब्रश करते समय मग मे पानी ले १
३. कपडे धोते समय हमे आधी-आधी बाल्टी पानी मे कपडो का साबुन सर्फ धोना चाहिये ,उससे पानी कम खर्च
होता है १
४. जब हम सब्जी,चावल या दाल आदि को साफ करे तो उस पानी को हमे गमलो मे डाल देना चाहिये जिससे
पौधो मे अलग से पानी नही डालना पडेगा और पौश्टिक पानी पौधो को मिल जायेगा १
५. कार आदि को धोते समय ध्यान रखे कि तीन-चार मग पानी गाडी पर डाले और फिर एक कपडे से उसे रगड
कर साफ कर दे १
इस प्रकार हम कई काम करते समय जल की बचत कर सकते है १
Sunday, May 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment