Saturday, April 9, 2011

भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान और आम आदमी की उम्मीद !

‎121 करोड़ जनसंख्या वाले इस भारत में हर दूसरा शख्स किसी न किसी तरह
भ्रष्टाचार से पीड़ित है,यूँ कहना चाहिये कि भ्रष्टाचार ऐसा खतरनाक वायरस
बन चुका है जो कि देश से सच्चाई और ईमानदारी को डिलीट करने में लगा हुआ
है,किन्तु अब लगता है कि अन्ना के साथ सारे हिन्दुस्तान का एक स्वर में
समर्थन ही देश की किस्मत औत छवि सुधार सकेगा ।

वयोवृद्ध अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में ।


शांति की राह पर चलते हुए एक बड़ी क्रांति का नेतृत्व कर रहे अन्ना साहब हजारे उम्र की अन्तिम पायदान पर होते हुए भी देश को भ्रष्टा्चार मुक्त करके राम-राज्य की स्थापना करना चाहते हैं । सोचने का विषय ये है कि अन्ना साहब के इस प्रयास से सारे समाज को चारित्रिक प्रदूषण से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही युवा पीढ़ी को अपना सुरक्षित भविष्य मिलेगा ।मैं स्वयं एक शास्त्रीय गायिका हूँ और आरक्षण जैसी बीमारी के कारण अपनी योग्यता को मुकाम नहीं दे सकी,मुझ जैसे न जाने कितने योग्य और शिक्षित बेरोजगार समझोते की जिन्दगी जी रहे होंगे ।
इसलिये मेरी अपील है कि हमें मन,वचन और कर्म से अन्ना हजारे साहब की इस मुहिम का अटूट हिस्सा बनना चाहिये ।

सोचने का विषय ...........................

आदरणीय अन्ना साहब, आज एक ईमानदार आम आदमी कितनी समस्याओं से जूझ रहा है,किस-किस का जिक्र करे...अपनी बहू-बेटी के लिये भारतीय पारम्परिक गहने चाँदी की पायल और सोने की अँगूठी तक लेना उसके लिये आसान नहीं ..क्योंकि चाँदी 60,000/- प्रति किलो और सोना 25,000 प्रति तोला से ऊपर है.........उसे घर बनाना भी असम्भव हो रहा है क्योंकि भू माफियाओ ने जमीनों के भाव आसमान पर पहुँचा दिये हैं,ऐसे में आम आदमी क्या करे.........