Saturday, April 9, 2011

सोचने का विषय ...........................

आदरणीय अन्ना साहब, आज एक ईमानदार आम आदमी कितनी समस्याओं से जूझ रहा है,किस-किस का जिक्र करे...अपनी बहू-बेटी के लिये भारतीय पारम्परिक गहने चाँदी की पायल और सोने की अँगूठी तक लेना उसके लिये आसान नहीं ..क्योंकि चाँदी 60,000/- प्रति किलो और सोना 25,000 प्रति तोला से ऊपर है.........उसे घर बनाना भी असम्भव हो रहा है क्योंकि भू माफियाओ ने जमीनों के भाव आसमान पर पहुँचा दिये हैं,ऐसे में आम आदमी क्या करे.........

No comments:

Post a Comment