Saturday, April 9, 2011

वयोवृद्ध अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में ।


शांति की राह पर चलते हुए एक बड़ी क्रांति का नेतृत्व कर रहे अन्ना साहब हजारे उम्र की अन्तिम पायदान पर होते हुए भी देश को भ्रष्टा्चार मुक्त करके राम-राज्य की स्थापना करना चाहते हैं । सोचने का विषय ये है कि अन्ना साहब के इस प्रयास से सारे समाज को चारित्रिक प्रदूषण से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही युवा पीढ़ी को अपना सुरक्षित भविष्य मिलेगा ।मैं स्वयं एक शास्त्रीय गायिका हूँ और आरक्षण जैसी बीमारी के कारण अपनी योग्यता को मुकाम नहीं दे सकी,मुझ जैसे न जाने कितने योग्य और शिक्षित बेरोजगार समझोते की जिन्दगी जी रहे होंगे ।
इसलिये मेरी अपील है कि हमें मन,वचन और कर्म से अन्ना हजारे साहब की इस मुहिम का अटूट हिस्सा बनना चाहिये ।

No comments:

Post a Comment